डीएमएफ घोटाला : ईडी की छापेमारी में 27 लाख की नकदी समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद

डीएमएफ घोटाला : ईडी की छापेमारी में 27 लाख की नकदी समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद
WhatsApp Channel Join Now
डीएमएफ घोटाला : ईडी की छापेमारी में 27 लाख की नकदी समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद


रायपुर, 4 मार्च (हि.स.)। ईडी ने एक मार्च को डीएमएफ घोटाला मामले में छापेमार कार्रवाई की थी। कांग्रेसी नेता, जनपद सीईओ, कारोबारी एवं ठेकेदारों के 13 ठिकानों पर दबिश दी थी। यह कार्रवाई कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जांजगीर और बालोद जिले में हुई थी। ईडी ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि इस छापेमारी में 27 लाख रुपये की नकदी बरामद की गयी है। इसके अलावा डिजिटल डिवाइस और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में एक मार्च को ईडी की टीम ने बालोद में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के निवास पर छापा मारा था। कोरबा में मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबी बताए जा रहे कांग्रेस नेता लायन जेपी अग्रवाल के डीडीएम रोड स्थित निवास में और तीसरी टीम कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर में सीईओ राधेश्याम मिर्झा से पूछताछ की थी। इसके अलावा अंबिकापुर जिले में ठेकेदार अशोक अग्रवाल के निवास पर भी ईडी ने दबिश दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story