केसीआर की बेटी कविता के हैदराबाद ठिकाने पर ईडी व आयकर के छापे

केसीआर की बेटी कविता के हैदराबाद ठिकाने पर ईडी व आयकर के छापे
WhatsApp Channel Join Now
केसीआर की बेटी कविता के हैदराबाद ठिकाने पर ईडी व आयकर के छापे


हैदराबाद, 15 मार्च (हि.स.)। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख केसीआर की बेटी एवं एमएलसी के. कविता के घर पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग ने संयुक्त रूप से छापा मारा। दिल्ली से पहुंचीं ईडी और आयकर विभाग की चार टीमों ने कविता के हैदराबाद स्थित आवास को खंगाला। ईडी की टीम में दो वरिष्ठ महिला अधिकारी भी हैं।

सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में की गई है। कविता के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बीआरएस के कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में कविता के घर पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले इस कार्रवाई से बीआरएस नेताओं की चिंता बढ़ गई है। कविता दिल्ली आबकारी घोटाले में आरोपित भी हैं। ईडी पिछले 10 साल के वित्तीय लेनदेन का ब्योरा जुटा रही है। ईडी अधिकारियों ने कविता और उनके सहायकों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। ईडी कविता के साथ-साथ उनके पति के बिजनेस की भी जांच कर रही है।

कविता के वकील भरत में मीडियाकर्मियों से कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई और कहा कि वे असंतुष्ट हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी के अधिकारियों ने उनसे बात करने से इनकार किया है।

हिन्दुस्तान समाचार/नागराज/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story