ईडी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से 7 घंटे तक की पूछताछ

ईडी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से 7 घंटे तक की पूछताछ
WhatsApp Channel Join Now
ईडी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से 7 घंटे तक की पूछताछ


नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बुधवार को दिल्ली में करीब 7 घंटे तक पूछताछ की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से 2004-07 के दौरान मानेसर में भूमि अधिग्रहण में अनियमितताओं को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की है। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत हुड्डा का बयान दर्ज किया। हालांकि, इस बारे में अभी कांग्रेस और हुड्डा के करीबियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

उल्लेखनीय है कि ईडी की हुड्डा के खिलाफ यह जांच वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और नौकरशाहों पर मिलीभगत से 2004-07 के दौरान हरियाणा के मानेसर में भूमि के अवैध रूप से अधिग्रहण से संबंधित है। इस मामले में कई किसानों और भूमि मालिकों ने आरोप लगाया था कि उनके साथ करीब 1,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने हरियाणा पुलिस के एक प्राथमिकी के आधार पर सितंबर, 2016 में भूमि घोटाले में पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। वहीं, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी इस मामले में जांच कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story