कोयला घोटालाः ईडी ने जेल में बंद निलंबित अधिकारियों से की पूछताछ

कोयला घोटालाः ईडी ने जेल में बंद निलंबित अधिकारियों से की पूछताछ
WhatsApp Channel Join Now
कोयला घोटालाः ईडी ने जेल में बंद निलंबित अधिकारियों से की पूछताछ


रायपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने सोमवार को कोयला घोटाला के सन्दर्भ में जेल में बंद निलंबित आईएसएस रानू साहू, समीर विश्वनोई, राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया समेत सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल समेत दस आरोपितों से लगातार पूछताछ की है।

ईडी की टीम में शामिल दो महिला अधिकारियों ने महिला जेल प्रकोष्ठ में बंद रानू साहू और सौम्या चौरसिया से दो दिनों तक लगातार अलग-अलग बैठाकर पूछताछ की है। ईडी के अनुसार इनसे प्रतिवर्ष डीएमएफ फंड से अर्जित रकम और खर्च की गई राशि का ब्यौरा लिया गया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया गया कि छापेमारी के दौरान तलाशी में पहले ही दस्तावेजों जब्त की जा चुकी है। सारी जानकारी वे पहले ही दे चुके हैं। प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही इस मामले में पूरक चालान पेश करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story