ईडी ने एन. चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश कौशल विकास घोटाला मामले में क्लीन चिट दी
हैदराबाद/नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित 371 करोड़ रुपये के कौशल विकास निगम घोटाला मामले में क्लीन चिट दे दी है। इसी मामले में नायडू को 53 दिन जेल में बिताना पड़ा था। जमानत पर रिहा होने के बाद आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद वे मुख्यमंत्री बने और अब ईडी से क्लीन चिट मिलने के बाद उन्हें बड़ी राहत मिली है।
हालांकि, ईडी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन सूत्रों ने बुधवार को बताया कि एक दिन पहले मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को कथित तौर पर 371 करोड़ रुपये के कौशल विकास निगम घोटाला मामले में क्लीन चिट दी गई है। नायडू को पिछले साल तत्कालीन जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार में शुरू हुई जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में 53 दिन जेल में बिताने के बाद 31 अक्टूबर, 2023 को जमानत मिली थी।
सीआईडी टीम ने नायडू को 9 सितंबर, 2023 को सुबह नंद्याल से गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ 2021 में सीआरपीसी की धारा 50(1)(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की हैदराबाद इकाई ने आंध्र प्रदेश राज्य कौशल विकास निगम (एपीएसएसडीसी) सीमेंस परियोजना में धन के दुरुपयोग से संबंधित एक मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 23.54 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को अनंतिम रूप से कुर्क किया है। उक्त परियोजना आंध्र प्रदेश में कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए थी। एजेंसी ने कहा कि सीमेंस के साथ साझेदारी में सरकार की कौशल और उद्यमिता विकास परियोजना में धन के कथित दुरुपयोग से एन. चंद्रबाबू नायडू को जोड़ने वाला कुछ भी नहीं था।
-------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।