ईडी के विदेशी फंडिंग के आरोपों का आम आदमी पार्टी ने किया खंडन
नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) ने विदेशों से नियमों का उल्लंघन कर फंडिंग प्राप्त करने के आरोपों का खंडन किया है। पार्टी का कहना है कि अपने गठन के बाद से एक-एक रुपया का हिसाब चुनाव आयोग और आयकर विभाग को दिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी पर विदेशी फंड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने पार्टी पर विदेशी दानदाताओं से प्राप्त करीब 7 करोड़ रुपये के स्रोत छिपाने का आरोप लगाया है। इस मामले में ईडी ने सोमवार को एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है।
इस मुद्दे पर आआपा नेता संदीप पाठक और आतिशि ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल के जरिए अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाने का प्रयास किया गया लेकिन जब वह नहीं मिले तो उनके पीए विभव कुमार पर आरोप लगा दिए गए। लेकिन वीडियो फुटेज से इस साजिश का भी पर्दाफाश हो गया। अब आज ईडी के माध्यम से एक नई साजिश के साथ भाजपा सामने आई है कि हमने गलत तरीके से चंदा लिया। वे भाजपा और ईडी को बताना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी ने अपने गठन के बाद से एक-एक रुपये का हिसाब चुनाव आयोग और आयकर विभाग को दिया है। 2015 में भी हमारे ऊपर ऐसा ही एक आरोप लगाया गया था, लेकिन दिल्ली की जनता ने इन झूठे आरोपों पर भरोसा नहीं किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।