ईडी और सीबीआई अब स्वायत्त संस्था नहीं रहीं: राहुल गांधी
मुंबई, 16 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को ठाणे में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (सीबीआई) सहित अन्य जांच एजेंसियां अब स्वायत्त संस्थाएं नहीं रह गई हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह सभी जांच एजेंसियां केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं।
राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान ठाणे में शनिवार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनावी बांड योजना दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट है। जब कभी भी उनकी सरकार केंद्र में आएगी तो इसकी जांच कराई जाएगी।
राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना के दौरान देश में पचास लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गवाई। लेकिन केंद्र सरकार लोगों की कोरोना से हो रही मौत के दौरान भी कोरोना वैक्सिन के नाम पर सीरम इंस्टीट्यूट से करोड़ों रुपये की चंदा-उगाही कर रही थी। चुनावी बांड योजना के नाम पर लोगों को काम देकर उसके बदले बड़े पैमाने पर सेल कंपनी स्थापित कर चंदा वसूली की गई है। इसकी जांच करवाने की हिम्मत केंद्र सरकार में नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि जब भी उनकी सरकार आएगी, इन घोटालों की गहन जांच करवाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।