ईडी ने पूर्व विधायक आरिफ अनवर से जुड़ी 8.24 करोड़ की संपत्ति जब्त की
नई दिल्ली, 24 सितंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी से जुड़ी 8.24 करोड़ रुपये मूल्य की 21 अचल संपत्तियों को जब्त किया है। धनशोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई की गई है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को जारी जानकारी में बताया कि ईडी ने धनशोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत बलरामपुर जिले के उतरौला से पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी और उनकी पत्नी रोजी सलमा से संबंधित लखनऊ, बलरामपुर और गोंडा (उत्तर प्रदेश) में आवासीय फ्लैटों, कृषि और वाणिज्यिक भूमि के रूप में 8.24 करोड़ रुपये मूल्य की 21 अचल संपत्तियों को अनंतिम रूप से जब्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।