लालू के करीबी सुभाष यादव पर ईडी की कार्रवाई, 67 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

WhatsApp Channel Join Now
लालू के करीबी सुभाष यादव पर ईडी की कार्रवाई, 67 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त


पटना (बिहार), 9 सितंबर (हि.स.)। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू यादव के करीबी सुभाष यादव के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने मेसर्स ब्रॉडसंस कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है। ईडी ने कंपनी के पूर्व निदेशक सुभाष यादव द्वारा अर्जित 67.56 करोड़ की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया है।

दरअसल, ईडी ने मेसर्स ब्रॉडसॉन्स लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इस केस में ईडी ने कंपनी के पूर्व निदेशक सुभाष यादव द्वारा अवैध तरीके से अर्जित 67.56 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया है। ईडी ने पटना, देहरादून और गाजियाबाद की पांच अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है। ब्रॉडसंस कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड) और अशोक कुमार (मेसर्स ब्रॉडसंस कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक) के खिलाफ पीएमएलए, 2002 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मेसर्स ब्रॉडसंस कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story