चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पांडे का कार्यकाल पूरा, दी गई विदाई
नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। चुनाव आयोग के सदस्य आयुक्त अनूप चंद्र पांडे का बुधवार को कार्यकाल पूरा हो गया। इस अवसर पर आयोग की ओर से उन्हें विदाई दी गई। वे जून 2021 में आयोग में आयुक्त नियुक्त किए गए थे।
तीन सदस्यीय आयोग में अब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और आयुक्त अरुण गोयल रह जायेंगे। हाल ही में सरकार ने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति संबंधित विधेयक पारित किया है। इसमें तीन सदस्यीय समिति आयुक्त का चयन करेगी। इसमें प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मंत्री और लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी के नेता सदस्य होंगे।
आयोग ने इस अवसर पर निर्वाचन सदन के परिसर में नवनिर्मित सम्मेलन कक्ष का भी उद्घाटन किया। पांडे भारत सरकार और यूपी सरकार में लगभग 37 वर्षों तक विभिन्न पदों पर रहे।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के अधिकारी अनूप चंद्र पांडे अगस्त 2019 में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए। चुनाव आयोग में शामिल होने से पहले वे नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ओवरसाइट कमेटी, उत्तर प्रदेश के सदस्य रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।