पार्टी नेताओं के बयानों पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष को जारी किया नोटिस
नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके नेताओं के बयानों को लेकर नोटिस जारी किया है। आयोग का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से बार-बार महिला गरिमा और सम्मान के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में इन नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। कांग्रेस अध्यक्ष से कहा गया है कि अनुपालन से जुड़ी जानकारी 12 अप्रैल तक आयोग से साझा की जाए।
आयोग का कहना है, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आयोग द्वारा आपके स्तर पर पार्टी के संज्ञान में लाने के बावजूद कांग्रेस के प्रचारक अभी भी ऐसी बातें कह रहे हैं जो महिलाओं के सम्मान और गरिमा के प्रतिकूल हैं।”
आयोग का नोटिस कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के हेमा मालिनी पर की गई हालिया टिप्पणी के संदर्भ में है। इसमें कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के भी मामले का जिक्र है। आयोग का कहना है कि सुरजेवाला से जवाब तलब किया जा रहा है। इसी बीच आयोग ने इस बात को भी गंभीरता से लिया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बार-बार इस तरह का उल्लंघन कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।