चुनाव प्रबंधन निकायों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से पहले आयोग ने की देशभर के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक

WhatsApp Channel Join Now
चुनाव प्रबंधन निकायों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से पहले आयोग ने की देशभर के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक


नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। चुनाव आयोग ने चुनाव प्रबंधन निकायों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से पहले देशभर के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। 21 से 23 जनवरी तक राजधानी दिल्ली में भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन सम्मेलन होने जा रहा है।

चुनाव आयोग ने गुरुवार को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) में देश भर के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) का सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ मिलकर सभी चुनाव आयुक्तों को इसकी विशेषताओं, बारीकियों और उनकी विशिष्ट भूमिकाओं के बारे में समझाया।

चुनाव आयोग ने बताया कि सम्मेलन में चुनाव आयुक्तों ने 36 विषयगत समूहों पर चर्चा की, जिनका नेतृत्व आईआईसीडीईएम 2026 में संबंधित सीईओ करेंगे। इन विषयों में चुनाव प्रबंधन के सभी पहलू शामिल हैं और इनका उद्देश्य विभिन्न देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के अनुभवों के आधार पर ज्ञान का एक समृद्ध निकाय विकसित करना है।

आईआईसीडीईएम 2026 चुनाव प्रबंधन और लोकतंत्र के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित अपनी तरह का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन होगा। इसमें लगभग 100 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेंगे, जो दुनिया भर के चुनाव प्रबंधन निकायों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, भारत में विदेशी मिशनों और चुनाव क्षेत्र के शैक्षणिक एवं व्यावहारिक विशेषज्ञों का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस सम्मेलन में उद्घाटन सत्र, ईएमबी नेताओं का पूर्ण सत्र, ईएमबी कार्य समूह की बैठकें और ईसीआईनेट का शुभारंभ जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा वैश्विक चुनावी विषयों, अंतर्राष्ट्रीय चुनावी मानकों, चुनावी प्रक्रियाओं में सर्वोत्तम प्रथाओं और नवाचारों पर केंद्रित विषयगत सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि आईआईसीडीईएम 2026 में 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें और 36 ब्रेकआउट सत्र निर्धारित हैं। इसमें 4 आईआईटी, 6 आईआईएम, 12 एनएलयू और आईआईएमसी सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थान भागीदारी करेंगे। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीईओ तथा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक विशेषज्ञ विचार-विमर्श में शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Share this story