ईसीआई ने जम्मू कश्मीर समेत चार राज्यों में शुरू की विस चुनाव की तैयारी, मतदाता सूची होगी अपडेट

ईसीआई ने जम्मू कश्मीर समेत चार राज्यों में शुरू की विस चुनाव की तैयारी, मतदाता सूची होगी अपडेट
WhatsApp Channel Join Now
ईसीआई ने जम्मू कश्मीर समेत चार राज्यों में शुरू की विस चुनाव की तैयारी, मतदाता सूची होगी अपडेट


नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। देश में आम चुनाव संपन्न कराने के बाद अब चुनाव आयोग हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारियों में जुट गया है। आयोग ने चुनावी विवरणों को अपडेट करने के साथ इसकी शुरुआत कर दी है।

चुनाव आयोग के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची को अपडेट करने की शुरुआत 1 जुलाई की तिथि को मानते हुए आरंभ कर दी गई है। इन तीनों राज्यों में वर्तमान विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः 3 नवंबर, 26 नवंबर और अगले साल 05 जनवरी को समाप्त होने जा रहा है। इन विधानसभाओं के चुनाव उनके कार्यकाल पूरा होने से पहले कराए जाने आवश्यक हैं।

इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद नए सदन के गठन के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा के लिए आम चुनाव भी कराए जाने हैं। इसके लिए चुनाव बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story