चुनाव आयोग का झारखंड के पुलिस महानिदेशक को तुरंत हटाने का निर्देश
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार को तुरंत प्रभाव से कार्यकारी पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को उनके पद से हटाने का निर्देश दिया है।
सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने कहा है कि पुलिस महानिदेशक को अपनी जिम्मेदारी वरिष्ठ डीजीपी स्तर के अधिकारी को सौंप देनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होने तय हैं। शुक्रवार को पहले चरण की अधिसूचना जारी की गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।