झारखंड के कई जिलों में भूकंप के झटके

WhatsApp Channel Join Now
झारखंड के कई जिलों में भूकंप के झटके


रांची (झारखंड), 27 अगस्त (हि.स.)। राज्य के कई जिलों में सोमवार देर रात भूंकप के झटके महसूस किये गए। ये झटके संताल परगना वाले इलाकों पाकुड़, दुमका, देवघर, साहिबगंज के कई इलाकों में महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता की गति 3.9 मापी गयी है, जिसका केंद्र पाकुड़ बताया जा रहा है। हालांकि, इन झटकों से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार, 12 बजकर 39 मिनट पर पाकुड़ के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। इस दौरान लोग सो रहे थे। इसलिए बहुतों को इसके बारे में जानकारी नहीं हुई। मंगलवार काे सुबह जब लोग जागे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। इसके बाद से लोग सोशल मीडिया पर इससे संबंधित खबरें पोस्ट कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story