शहडोल और अनूपपुर जिलों में भूकंप के झटके

शहडोल और अनूपपुर जिलों में भूकंप के झटके
WhatsApp Channel Join Now
शहडोल और अनूपपुर जिलों में भूकंप के झटके


भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के शहडोल और अनूपपुर जिले के कुछ इलाकों में रविवार को दोपहर दो बजकर 18 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी भूकंप से धरती हिली है। अचानक धरती के हिलने से लोगों में दहशत फैल गई और वे घर से बाहर निकल आए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ के बिसालपुर शहर से 50 किलोमीटर उत्तर-पूर्व दिशा में शहडोल के करीब धरती के पांच किलोमीटर अंदर था। एक ही समय में बिलासपुर के अलावा गौरेला पेंड्रा मरवाही के साथ मध्य प्रदेश के अनूपपुर और शहडोल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

मौसम के जानकारों की मानें तो भूकंप की तीव्रता कम थी और इसकी गहराई सतह से मात्र पांच किलोमीटर के अंदर ही थी, जो नुकसान पहुंचाने में सक्षम नहीं है। इतनी तीव्रता के झटकों से केवल कच्चे मकान व झोपड़ियां के ही हताहत होने की संभावना रहती है।

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी, वेंकटनगर, कोतमा, चचाई, धनपुरी में लोगों ने झटके महसूस किए। वहीं, शहडोल जिले के भी कुछ क्षेत्रों में कुछ सेकण्ड तक तेज आवाज के साथ घरों की दीवारें हिल गईं। लोगों का कहना है कि कुछ सेकेंड के लिए तेज आवाज के साथ घरों की दीवारें और सामान हिलने लगे। लोगों ने कंपन और आवाज को महसूस किया और जैसे ही उन्हें समझ में आया कि भूकंप आया तो वे घरों के बाहर निकल आए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story