मणिपुर में 3.1 तीव्रता का भूकंप
इंफाल, 5 नवंबर (हि.स.)। मणिपुर के चुराचांदपुर इलाके में रविवार की शाम 5 बजकर 42 मिनट 4 सेकेंड पर 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के चलते लोगों में दहशत फैल गई। सिस्मोलॉजी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 30 किमी जमीन के नीचे बताया गया है। भूकंप का एपिक सेंटर 24.23 उत्तरी अक्षांश तथा 93.73 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।
हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।