हिमाचल प्रदेश में लगे भूकंप के झटके, मंडी में रहा केंद्र

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल प्रदेश में लगे भूकंप के झटके, मंडी में रहा केंद्र


शिमला, 15 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में तीन दिन के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं। मंडी जिले में मंगलवार दोपहर भूकंप के झटकों से धरती हिली। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 रही है। मंडी में किसी तरह के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक भूकंप के झटके दोपहर 12 बजकर 1 मिनट पर कुछ सेकंड तक महसूस हुए। इसका असर मंडी जिला से सटे इलाकों में भी महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र मंडी में 31.74 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.86 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा और इसकी गहराई जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया। भूकंप के झटकों के कारण किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि भूकम्प की तीव्रता कम होने की वजह से मंडी में किसी तरह के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।

हिमाचल प्रदेश में भूकंप का लगातार आना लोगों को दहशत में डाल रहा है। पिछले कई सालों से यहां भूकम्प के झटके लग रहे हैं। इससे पहले बीते 12 अक्टूबर को शिमला में रिक्टर स्केल पर 3 की तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र शिमला जिले के रोहड़ू उपमण्डल के चिडग़ांव में दर्ज किया गया था। हालांकि इस दौरान किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन 4 व 5 में शामिल है। यहां कई वर्षों से भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। सन 1905 में कांगड़ा व चम्बा जिलों में आये विनाशकारी भूकंप से 10 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे।

प्रदेश में एक हफ्ते तक मौसम साफ, न्यूनतम पारा 3 डिग्री तक गिरा

प्रदेश में पिछले एक पखवाड़े से मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक बारिश-बर्फबारी की संभावना से इंकार किया है। आगामी 21 अक्टूबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रदेश में दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है। हालांकि न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से रातें ठंडी होने लगी हैं। जनजातीय इलाकों में न्यूनतम पारा तीन डिग्री से नीचे चला गया है। मंगलवार को लाहौल-स्पीति जिला का कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां रात का तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा केलंग में 3 डिग्री, कल्पा में 5.9 डिग्री, समधो में 6.4 डिग्री, मनाली में 8.2 डिग्री और शिमला में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story