कर्नाटक के विजयपुरा में 2.9 तीव्रता का भूकंप, दो महीने में 13 बार हिली धरती

WhatsApp Channel Join Now
कर्नाटक के विजयपुरा में 2.9 तीव्रता का भूकंप, दो महीने में 13 बार हिली धरती


विजयपुरा, 4 नवंबर (हि.स.)। कर्नाटक के विजयपुरा जिले में मंगलवार सुबह करीब 7.49 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता लगभग 2.9 थी। पिछले दो महीनों में यह 13वां भूकंप है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है।

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) के अनुसार सुबह सात बजकर 49 मिनट पर 2.9 तीव्रता का भूकंप आया और इसका केंद्र विजयपुरा तालुका के भूतनल टांडा से लगभग 3.6 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित था।ज़िला प्रशासन और भूविज्ञान विभाग के अधिकारी घटना की जानकारी जुटा रहे हैं और भूकंप की सटीक तीव्रता और केंद्र का पता लगाने के लिए अध्ययन किया जा रहा है। अधिकारियों ने लोगों से न घबराने की अपील की है।

विजयपुरा शहर समेत टिकोटा, कालकाकावाटागी, तोरावी, शिवगिरी और होन्नुतागी इलाकों में भूकंप के झटकाें से लाेगाें में डर बैठ गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार भूकंप के दौरान उन्होंने एक ज़ोरदार विस्फोट जैसी आवाज़ सुनी और उसके ज़मीन हिली। भूकंप के झटके का असर आसपास ओ कुछ इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गए। सीसीटीवी फुटेज में तेज़ आवाज़ और धरती के कंपन साफ़ दिखाई दे रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Share this story