हिंगोली सहित मराठवाड़ा के कई जिलों में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

हिंगोली सहित मराठवाड़ा के कई जिलों में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं
WhatsApp Channel Join Now
हिंगोली सहित मराठवाड़ा के कई जिलों में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं


मुंबई, 21 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र के हिंगोली सहित मराठवाड़ा के कई जिलों में बुधवार को सुबह भूकंप के झटके लगे हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 से 4.5 मापी गई है। इन झटकों से कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन लोगों में खलबली मच गई।

हिंगोली जिला प्रशासन के अनुसार बुधवार को सुबह 06:00 बजे से 8:00 बजे के बीच मराठवाड़ा के हिंगोली, लातुर और परभणि जिलों में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। इस भूकंप को राष्ट्रीय भूकंप माप प्रणाली पर रिक्टर पैमाने पर 4.5 की तीव्रता के साथ दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र हिंगोली के उत्तरी भाग रामेश्वर टांड्या में 10 किलोमीटर गहराई में बताया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story