गुजरात के मेहसाणा में मिट्टी की दीवार धंसी, 5 श्रमिकों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
गुजरात के मेहसाणा में मिट्टी की दीवार धंसी, 5 श्रमिकों की मौत


मेहसाणा, 12 अक्टूबर (हि.स.)। मेहसाणा जिले की कडी तहसील के जसलपुर गांव की एक फैक्टरी में मिट्टी की दीवार धंसने से 9 श्रमिक दब गए। इसमें 5 श्रमिकों की मौत की सूचना है जबकि 4 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी आदि मशीनों की सहायता से फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।

जसलपुर गांव के अंदर स्टील इनोक्स स्टेनलेस कंपनी में काम करने के दौरान शनिवार को मिट्टी की दीवार धंस गई। यहां श्रमिक दीवार बनाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान दीवार धंस गई, जिसमें 9 श्रमिक मिट्टी में दब गए। घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। 5 एम्बुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। 4 श्रमिकों को बाहर निकालने का काम जारी है।

घटनास्थल पर मेहसाणा पुलिस अधीक्षक तरुण दुग्गल, पुलिस उपाधीक्षक मिलाप पटेल, कडी प्रांत अधिकारी समेत फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी तरुण दुग्गल ने बताया कि कडी के गांव में नई कंपनी का कंस्ट्रक्शन काम चल रहा था। इस दौरान मिट्टी की दीवार धंस गई। इसके कारण 9 श्रमिक दब गए। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story