विदेश मंत्री जयशंकर की ईरानी समकक्ष से बातचीत, क्षेत्रीय हालात पर हुई चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
विदेश मंत्री जयशंकर की ईरानी समकक्ष से बातचीत, क्षेत्रीय हालात पर हुई चर्चा


नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने ईरान और उसके आसपास के क्षेत्र में तेजी से बदल रहे हालात पर विचार-विमर्श किया।

डॉ जयशंकर ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि बातचीत में क्षेत्रीय घटनाक्रम और उससे जुड़े व्यापक प्रभावों पर चर्चा हुई। मौजूदा भू-राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए यह संवाद अहम माना जा रहा है।

गौरतलब है कि भारत पश्चिम एशिया में शांति, स्थिरता और संवाद के पक्ष में लगातार सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। ईरान के साथ उच्चस्तरीय संपर्क इसी नीति का हिस्सा माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब क्षेत्र में तनाव और अनिश्चितता बनी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story