विदेश मंत्री जयशंकर ने मिस्र के नए विदेश मंत्री बद्र अब्देलती से बात की
नई दिल्ली, 03 अगस्त (हि.स.)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को मिस्र के नए विदेश मंत्री बद्र अब्देलती से बात की। उन्होंने कहा कि वह अब्देलती के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मिस्र के नए विदेश मंत्री डॉ. बद्र अब्देलती से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें यह जिम्मेदारी संभालने के लिए बधाई दी और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
उल्लेखनीय है कि 58 वर्षीय बद्र अब्देलती ने आज मिस्र के विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। इससे पहले अब्देलती ने ब्रुसेल्स और यूरोपीय संघ में मिस्र के राजदूत के रूप में काम किया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।