चारधाम यात्रा : देश-दुनिया के यात्रियों की राह स्वस्थ बनाएगा 'ई-स्वास्थ्य धाम' एप
- चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए ई-स्वास्थ्य धाम एप की शुरुआत
देहरादून, 20 मई (हि.स.)। अब चारधाम यात्रा पर देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल ‘ई-स्वास्थ्य धाम’ करेगा। यह एप तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। ‘ई-स्वास्थ्य धाम’ स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने के लिए सतर्क निगरानी के साथ तीर्थयात्रियों के लिए सहज यात्रा सुनिश्चित करेगा।
चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, विश फाउंडेशन एवं हंस फाउंडेशन ने ई-स्वास्थ्य धाम एप की शुरूआत की है। ई-स्वास्थ्य धाम एप पर सभी श्रद्धालुओं को अपना स्वास्थ्य डाटा अपलोड करना है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जगह-जगह पर श्रद्धालुओं की हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी। इन स्क्रीनिंग प्वाइंट्स पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ हंस एवं विश फाउंडेशन के चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे। विशेष रूप से 50 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी।
सोमवार को सचिवालय में स्वास्थ्य एवं पर्यटन विभाग की बैठक के दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी रजिस्ट्रेशन के दौरान देने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि यदि श्रद्धालुओं द्वारा अपनी बिल्कुल सही मेडिकल हिस्ट्री रजिस्ट्रेशन के दौरान उपलब्ध करवाई जाती है तो इससे प्रशासन को किसी भी आपातकाल के दौरान श्रद्धालुओं को चिकित्सा सहायता पहुंचाने में आसानी होगी। यात्रियों की मेडिकल हिस्ट्री की उपलब्धता से प्रशासन को भी अपने चिकित्सा संसाधनों के बेहतर प्रबंधन में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुगम चारधाम यात्रा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।