कांग्रेस राज में सीमा पार से आते थे आतंकी, मोदी सरकार ने कर दिया खात्मा : शाह

कांग्रेस राज में सीमा पार से आते थे आतंकी, मोदी सरकार ने कर दिया खात्मा : शाह
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस राज में सीमा पार से आते थे आतंकी, मोदी सरकार ने कर दिया खात्मा : शाह


-कश्मीर को बचाने के लिए सबसे ज्यादा लहू अगर किसी ने बहाया है तो गढ़वाल के जवानों ने बहाया है

देहरादून, 16 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में पाकिस्तान से हर रोज आलिया, मालिया, चमालिया आते थे, बम धमाके करते थे और फिर पाकिस्तान चले जाते थे। उन्होंने उरी और पुलवाला में हमला किया। वाे भूल गए कि कांग्रेस का राज नहीं है। मोदी और भाजपा है। उन्होंने कहा कि 10 ही दिन में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया करने का काम मोदी ने किया।

भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगने आए गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कोटद्वार के रामलीला मैदान पर आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे कहते हैं कि राजस्थान और उत्तराखंड वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना? इस पर शाह ने कहा कि कश्मीर को बचाने के लिए सबसे ज्यादा लहू अगर किसी ने बहाया है तो गढ़वाल के जवानों ने बहाया है। ये कांग्रेस की सरकार है, जिसने उत्तराखंड के वीर योद्धा जनरल विपिन रावत को गली के गुंडे कहकर अपमानित किया। यही कांग्रेस उत्तराखंड राज्य रचना के वक्त विरोध करती थी। उत्तराखंड को भाजपा और अटलजी ने बनाया। अब मोदी इसे संवारने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस ने 70 वर्ष तक अनुच्छेद-370 को संभालकर रखा था। माेदी ने पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद-370 समाप्त कर कश्मीर को अखंड भारत का हिस्सा बनाने का काम किया। अगले पांच वर्षों में चीन की सीमा पर सटा हुआ गांव अब 1980 से ज्यादा आबादी वाला होगा। उन्होंने कहा कि कल रामनवमी है। रामलला 500 सालों के बाद अपना जन्मदिवस टेंट की जगह भव्य मंदिर में मनाएंगे। यह हमारा साैभाग्य है कि हमें ये पावन पल देखने का अवसर मिला है।

60 करोड़ गरीबों को मिली नई ऊर्जा-

शाह ने कहा कि सीएए लाकर 70 वर्ष से तकलीफ में जी रहे हिन्दू, सिख, बौद्ध भाइयों को नागरिकता देने का काम मोदी ने किया। 10 वर्ष के अंदर 60 करोड़ गरीबों के जीवन के अंदर नए काम-नई ऊर्जा देने का काम किया है। ये मोदी की गारंटी है। मोदी की योजनाएं घर-घर पहुंची हैं।

नल से जल के बाद अब घर-घर पाइप से आएगी गैस-

गृह मंत्री ने कहा कि 10 करोड़ लोगों को नल से जल, 10 करोड़ लोगों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि अभी गैस कनेक्शन मिला है मगर गैस बदलनी पड़ती है। अब बदलनी नहीं पड़ेगी। गैस भी पाइप से आने वाली है अगले वर्ष घर-घर पाइप से।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story