Durga Puja Pandals in Kolkata: ये हैं कोलकता के सबसे प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडाल, देखने लायक होता है नजारा

WhatsApp Channel Join Now

कोलकाता के लिए दुर्गा पूजा सिर्फ एक पर्व नहीं बल्कि उनकी संस्कृति की भी पहचान है. नवरात्रि के दौरान पूरा कोलकाता मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आता है. पूरे कोलकाता में नवरात्रि की धूम देखने को मिलती है. इस दौरान सबसे खास जो चीज होती है वो है कोलकाता में बने मां दुर्गा के शानदार पंडाल. जिन्हें हजारों कारीगर और कलाकारों की महीनों की मेहनत से तैयार किया जाता है. इन पंडाल में कला, संस्कृति और आधुनिकता का एक अनोखा संगम देखने को मिलता है. यही वजह है कि कोलकता की दुर्गा पूजा देशभर में मशहूर है.

आपको जगह पर जगह छोटे से छोटे और बड़े से बड़े पंडाल देखने को मिल जाएंगे. जहां मां दुर्गा की भव्य मूर्तियां स्थापित की जाती हैं. सिर्फ कोलकता ही नहीं बाहर से भी लोग दुर्गा पूजा की भव्यता देखने आते हैं. हर साल की तरह इस बार कोलकता में कई जगह पर दुर्गा पूजा के भव्य पंडाल लगाएं गए हैं. अगर आप भी इसमें शामिल होना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम आपको कोलकता के सबसे प्रसिद्ध और विशाल दुर्गा पूजा पंडाल कि लिस्ट दिखा रहे हैं. जहां जाकर आप भी मां दुर्गा का आशीर्वाद ले सकते हैं और कोलकाता के इस जश्न में शामिल हो सकते हैं.

Oldest Kolkata Durga Puja Pandal

भव्य कुमारटुली पार्क पंडाल
कोलकता के कुमारटुली पार्क का पंडाल बहुत ही प्रसिद्ध है. यहां आपको अनोखी कला और परंपरा का एक अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है. इस पंडाल में ऐसी सजावट की जाती हैं, जिसमें आपको पुरानी भारतीय कला और भव्य वास्तुकला देखने को मिलती है. यहां स्थापित की गई दुर्गा माता की मुर्ति भी बेहद खास होती है, जिसे मूर्तिकुशल माटी के कारीगर द्वारा बनाया दाता है. यहां पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन शोभाबाजार सुतानुति है.

Best Kolkata Durga Puja Pandal

तरुण संग दुर्गा मां पंडाल है भव्य
कोलकता के दम दम पार्क में भी मां दूर्गा के लिए भव्य पंडाल लगाया जाता है. इसे तरुण संग द्वारा आयोजित किया जाता है. इस पंडाल में आपको मां दुर्गा की अलग-अलग छवि देखने को मिलती है. यहां की रौनक आपकी दिल जीत लेगी. खाने-पीने की स्टॉल्स और लोगों का जमावड़ा एक अलग ही अहसास कराता है. दमदम पार्क का नजदीकी मेट्रो स्टेशन बेलगछिया है. आप यहां उतर कर पंडाल तक पहुंच सकते हैं.

Mohammad Ali Park Durga Puja Pandal

मोहम्मद अली पार्क दुर्गा पूजा पंडाल
कोलकता के मोहम्मद अली पार्क में भी हर साल दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है. यहां पर एक शानदार पंडाल लगता है, जिसमें हजारों की तादात में श्रृद्धालु मां के दर्शन करने आते हैं. इस पंडाल की सबसे खास बात ये है कि हर साल यहां के लिए एक थीम तय की जाती है. सिंदूर खेला के साथ ही मां दुर्गा की आरती का अद्भुत नजारा आपको जरूर देखना चाहिए.

3 famous durga puja pandals in kolkata you must visit this navratri

100 साल पुराना अहिरीटोला पंडाल
कोलकाता का ये पंडाल सबसे पुराना है. ये नॉर्थ कोलकाता के बागबाजार लॉन्च घाट के पास स्थित है. ये करीब 100 सालों से भी ज्यादा समय से दुर्गा पूजा का आयोजन करता आ रहा है. इस पंडाल को देखने के लिए बाहर से भी लोग आते हैं. यहां मां दुर्गा की भव्य मूर्ति स्थापित की जाती है, कला और नृत्य के कार्यक्रम देखने को मिलते हैं. यहां का नजारा इतना अद्भुत होता है कि आपका मंत्रमुग्द हो उठेंगे. यहां की दुर्गा पूजा इसलिए भी खास होती हैं, क्योंकि इस पंडाल में आपको बंगाली असली संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. लाखों की तादत में लोग यहां पहुंचते हैं. हालांकि, सभी की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है.

Kolkata Durga Puja Pandal
सिकदर बागान दुर्गा पूजा पंडाल के देखें नजारा
कोलकाता के सबसे पुराने दुर्गा पूजा पंडाल में सिकदर बागान दुर्गा पूजा पंडाल का नाम भी शामिल है. कहा जाता है कि ये साल 1913 से मां दुर्गा के लिए पंडाल सजा रहा है. यहां की सजावट बेहद सिंपल और सादगीभरी होती है. हालांकि, फिर भी ये श्रृद्धालुओ को आकर्षित करती है. इसकी लोकेशन की बात करें तो ये सिकदर बागान स्ट्रीट के पास है. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन श्याम बाजार है.

Share this story