दुर्ग की महिला ओमान में बंधक, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर/दुर्ग, 05 फरवरी (हि.स.)। हाउस मेड की नौकरी के लिए केरल की एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से ओमान भेजी गई दीपिका नामक महिला को वहां बंधक बना लिया गया है। इस आशय की शिकायत दीपिका के पति मुकेश ने थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी को अरब कंट्री ओमान में बंधक बना लिया गया है। इस मामले में दुर्ग शहर एएसपी अभिषेक झा ने पत्रकारों को सोमवार को बताया कि सोशल मीडिया के पोस्ट के आधार पर और महिला के पति की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दुर्ग पुलिस के अनुसार कथित तौर पर ओमान में बंधक दीपिका के पति मुकेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी विगत 30 मई से ओमान में है। हाउस मेड की नौकरी के लिए वह केरल की एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से वहां भेजी गई थी। खुर्सीपार निवासी मुल्ला मोहम्मद इमरान खान, हैदराबाद निवासी अब्दुल ने खाना बनाने का काम दिलाने की बात बताकर दीपिका को पहले हैदराबाद ले गया, फिर वहां से उसे मस्कट के लिए भेजा गया। मस्कट एयरपोर्ट से दीपिका को हफीजा के घर जैनब नमक महिला लेकर गई। जैनब भारत के कई लोगों को काम दिलाने के नाम पर पहले भी मस्कट भेज चुकी है। दीपिका हर महीने 25 हजार रुपये भेजती थी। लेकिन पिछले 3 महीने से पैसा नहीं भेज रही थी।इस दौरान उससे संपर्क भी नहीं हुआ। अब दीपिका ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वह वीडियो में मदद मांग रही है। ओमान में मुनीर और हफीजा के परिवार में दीपिका खाना बनाने का काम करने गई थी लेकिन अब उससे सब काम करवाया जा रहा है लेकिन अब उसे सब टॉर्चर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो के बारे में उसके पति ने बताया है कि इसमें उसकी पत्नी ने कहा है कि यहां अच्छी नौकरी का झांसा देकर झूठ बोलकर लाया गया। मैं यहां आकर बुरी तरह से फंस गई हूं। मुझसे मार-पीट की जा रही है। वापस जाने की बात कहने पर दो तीन लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। धमकी दे रहे हैं कि दूसरे के हाथों बेच कर दो तीन लाख वसूलेंगे। लगातार टॉर्चर किया जाता है, प्लीज मेरी मदद करें। दुर्ग पुलिस ने वीडियो और शिकायत के आधार पर मामले की जांच करने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।