भारी बारिश के कारण बालटाल मार्ग से सोमवार को अमरनाथ यात्रा रहेगी स्थगित
श्रीनगर, 11 अगस्त (हि.स.)। अमरनाथ यात्रा के पहलगाम और बालटाल मार्गों पर रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके चलते सोमवार को बालटाल मार्ग से यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस भारी बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा के बालटाल मार्ग पर तत्काल रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है।
कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि आज भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा मार्ग के बालटाल मार्ग पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है। यात्रियों की सुरक्षा के हित में कल यानि सोमवार को बालटाल मार्ग से भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा के पहलगाम मार्ग पर अपेक्षित मरम्मत और रखरखाव कार्य पहले से ही किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।