उल्फा-स्वा ने किया म्यांमार के कैंप पर तीन ड्रोन हमले का दावा, दो कैडर घायल
गुवाहाटी, 08 जनवरी (हि.स.)। उल्फा-स्वा का दावा है कि म्यांमार के घने जंगलों में सोमवार को यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंडेंट) के एक शिविर को निशाना बनाकर तीन ड्रोन हमले किये गए।
उल्फा का म्यांमार में यह शिविर उन कई शिविरों में से एक है, जो भारत में सीमा पार से अभियानों के लिए आधार के रूप में उपयोग किया जाता है। नए भर्ती होने वाले कैडरों को आश्रय और प्रशिक्षण देने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। परेश बरुवा के नेतृत्व वाले उल्फा-स्वा ने दावा किया कि ये हमले भारतीय सेना ने किए हैं।
सूत्रों का कहना है कि पहला ड्रोन हमला आज तड़के 4.10 बजे, दूसरा 4.12 बजे और तीसरा 4.20 बजे किया गया। ड्रोन अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके से आए थे। पहले दो विस्फोट हुए, जबकि तीसरा विस्फोट विफल रहा। इसमें उल्फ़ा के दो सदस्य घायल हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।