डॉ. स्वाति विजय कुलकर्णी को अल्जीरिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया
नई दिल्ली, 13 सितंबर (हि.स.)। विदेश मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव डॉ. स्वाति विजय कुलकर्णी को अल्जीरिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की 1995 बैच की अधिकारी डॉ. स्वाति विजय कुलकर्णी को पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ अल्जीरिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं। उनके शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।