डा. सौम्या स्वामीनाथन को बनाया गया राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए मुख्य सलाहकार
नई दिल्ली, 9 जुलाई (हि.स.)। प्रोफेसर (डॉ.) सौम्या स्वामीनाथन को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया
है।
मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के प्रधान सलाहकार के रूप में, प्रो. (डॉ.) सौम्या स्वामीनाथन कार्यक्रम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समग्र रणनीति पर तकनीकी सलाह प्रदान करेंगी। इसके साथ नीति निर्देश और आवश्यक पाठ्यक्रम सुधार करने का सुझाव और अनुसंधान रणनीति पर सलाह भी देंगी।
मंत्रालय ने बताया कि वे विश्व स्तर पर शीर्ष प्रतिभा वाले विशेषज्ञ समूहों के गठन में भी सहायता करेंगी। इसके अतिरिक्त, डॉ. सौम्या कार्यक्रम के प्रभाव का आकलन करने में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्य के अधिकारियों और विकास भागीदारों का समर्थन करेगी।
उल्लेखनीय है कि
प्रो. स्वामीनाथन विश्व स्वास्थ्य संगठन के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक थी और पहले भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक के रूप में भी काम कर चुकी हैं।
समरससमरससमरस
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।