राज्यसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सरफराज ने दाखिल किया नामांकन पत्र

राज्यसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सरफराज ने दाखिल किया नामांकन पत्र
WhatsApp Channel Join Now
राज्यसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सरफराज ने दाखिल किया नामांकन पत्र


रांची (झारखंड), 11 मार्च (हि.स.)। इंडिया गठबंधन के नामित प्रत्याशी डॉ. सरफराज अहमद ने सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए झारखंड विधानसभा स्थित प्रभारी सचिव सह राज्यसभा चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सैयद जावेद हैदर के कार्यालय कक्ष में दोपहर दो बजे के करीब नामांकन पत्र दाखिल किया।

सरफराज अहमद ने दो सेटों में दाखिल नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें इंडिया गठबंधन के विधायक प्रस्तावक बने। सरफराज के साथ मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम, माले विधायक विनोद सिंह के अलावा विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राजद के सत्यानंद भोक्ता और माले विधायक विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री चम्पाई ने कहा कि दो सीटों के लिए हो रहे चुनाव में दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में आए हैं। ऐसे में सरफराज अहमद का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है। झारखंड ने इस चुनाव के जरिए दूसरे राज्यों को बड़ा मैसेज देने का काम किया है। चम्पाई ने डॉ सरफराज अहमद को बधाई भी दी।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सरफराज अहमद ने कहा कि पार्टी ने वादा पूरा किया। इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं।

उल्लेखनीय है कि सरफराज अहमद गांडेय विधानसभा से विधायक थे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। सरफराज झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं। वर्ष 1980 में वे पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे। बिहार से झारखंड अलग होने के बाद 2009 से लेकर 2014 तक वो गांडेय सीट से कांग्रेस के विधायक रहे लेकिन 2019 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वे जेएमएम में शामिल हुए और गांडेय से चुनाव जीतकर विधायक बने।

हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story