केंद्र में 400 सीटों के साथ बनने जा रही एनडीए की सरकार : आठवले

केंद्र में 400 सीटों के साथ बनने जा रही एनडीए की सरकार : आठवले
WhatsApp Channel Join Now
केंद्र में 400 सीटों के साथ बनने जा रही एनडीए की सरकार : आठवले


लखनऊ, 12 मई (हि.स.)। भाजपा-नीत एनडीए के घटक दल आरपीआई(ए) के प्रमुख एवं केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा संविधान का सम्मान किया है। कांग्रेस और आईएनडीआईए आरक्षण और संविधान को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जबकि सबसे बड़े संविधान के विरोधी वही हैं। संविधान को कोई माई का लाल भी नहीं बदल सकता है।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री आठवले ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह 18 राज्यों में लोकसभा चुनाव में घूम चुके हैं। केंद्र में 400 सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मोहनलालगंज सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के चुनाव प्रचार के लिए लखनऊ पहुंचे आठवले ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि मोदी इस बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे लेकिन राहुल जो बोलते हैं, हमेशा उसका उल्टा होता है। आरपीआई (ए) की उत्तर प्रदेश में भागीदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटों पर भाजपा को जिताने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरपीआई (ए) को प्रदेश में भागीदारी देने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की इकोनॉमी विश्व में 10वें से 5वें स्थान पर आ गई। महिला आरक्षण जैसा शानदार बिल पास हुआ, जो कभी बाबा साहेब का सपना था। प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब का संविधान जम्मू-कश्मीर में लागू किया। संविधान लागू होने से जम्मू-कश्मीर के एससी-एसटी और ओबीसी को आरक्षण मिला है। बड़ी संख्या में नेशनल हाइवे बन रहे हैं, जिससे देश का इन्सफ्रास्ट्रकचर मजबूत हुआ है।

आठवले ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों को पांच साल तक फ्री अनाज देने का निर्णय लिया, जो सराहनीय है। पहली बार ओबीसी समाज से देश को प्रधानमंत्री मिला, जो गर्व की बात है। आठवले ने अपने अंदाज में कहा कि कांग्रेस और आईएनडीआईए की दिख रही है हार, इसलिए गलत तरीके से मोदी पर कर रहे वार।

इसके बाद आठवले ने मोहनलालगंज के नई बस्ती धनेवा में चुनावी जनसभा को संबोधित क़िया। इसके साथ ही लखनऊ के इको गार्डेन एवं चारबाग में भी चुनावी जनसभा की।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/बृजनंदन/राजेश/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story