राम बहादुर राय से मिले डॉ. मोक्षराज, 70 श्लोकी गीता की भेंट

राम बहादुर राय से मिले डॉ. मोक्षराज, 70 श्लोकी गीता की भेंट
WhatsApp Channel Join Now
राम बहादुर राय से मिले डॉ. मोक्षराज, 70 श्लोकी गीता की भेंट


नई दिल्ली, 7 मार्च (हि.स.)। अमेरिका में भारतीय भाषा एवं संस्कृति के प्रचार में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डॉ. मोक्षराज ने वरिष्ठ पत्रकार एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, दिल्ली के अध्यक्ष राम बहादुर राय से मुलाकात की। डॉ. मोक्षराज ने उन्हें बाली द्वीप में प्रचलित रही 70 श्लोकी, एकाध्यायी श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की ।

अमेरिका के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारत का राष्ट्रगान गाकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चरण स्पर्श करने वाली अफ़्रीकन अमेरिकन मूल की हॉलीवुड अभिनेत्री एवं अमेरिका की प्रसिद्ध गायिका डॉ. मोक्षराज की शिष्या हैं। वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने इसके लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा, हमें डॉ. मोक्षराज पर गर्व है, वे जहां भी रहेंगे अपने संस्कारों व शिक्षा की सुगंध बिखेरते रहेंगे।

इस अवसर पर डॉ. मोक्षराज के साथ आर्य प्रतिनिधि सभा, राजस्थान के उप प्रधान अशोक आर्य एवं कई प्रांतों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story