आयुष्मान भारत योजना में सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी और हेल्पर्स भी होंगे कवर, स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वागत

आयुष्मान भारत योजना में सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी और हेल्पर्स भी होंगे कवर, स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
आयुष्मान भारत योजना में सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी और हेल्पर्स भी होंगे कवर, स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वागत


नई दिल्ली, 1 फ़रवरी (हि.स.)। केन्द्र सरकार के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर करने की घोषणा की।

वित्त मंत्री की इस घोषणा का स्वागत करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हेल्थ सेक्टर में महिलाओं के स्वास्थ्य, सर्वव्यापी इम्यूनाइजेशन प्लेटफ़ॉर्म से लेकर मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु कमेटी बनाने, आयुष्मान भारत योजना में आशा बहनों, आंगनवाड़ी कर्मचारी और सहायकों को लाने के निर्णय स्वागत योग्य हैं।

डॉ. मनसुख मांडविया ने अंतरिम बजट में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए सरकार 9-14 वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों के लिए टीकाकरण की घोषणा का भी स्वागत किया। उन्होंने एक्स पर कहा कि मातृ एवं शिशु देखभाल के लिए विभिन्न योजनाओं को एक व्यापक कार्यक्रम के तहत लाया जाएगा। नए डिज़ाइन किए गए यू-विन प्लेटफ़ॉर्म को शीघ्रता से तैयार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story