देश में स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे का तेजी से किया गया विस्तार: डॉ. मांडविया

WhatsApp Channel Join Now
देश में स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे का तेजी से किया गया विस्तार: डॉ. मांडविया


नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय समिति द्वारा आयोजित 76 वें सत्र की बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि केन्द्र सरकार समग्र और समावेशी दृष्टिकोण अपना रही है। हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे हैं, दवाओं की पारंपरिक प्रणालियों को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की दृष्टि के साथ सभी को सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में अंतिम व्यक्ति को पीछे नहीं छोड़ने की अटूट प्रतिबद्धता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को आगे बढ़ा रहे हैं।

सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित 76वें सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि 24 अक्टूबर तक आयुष्मान भारत- हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर (एबी-एचडब्ल्यूसी ) 211 करोड़ से अधिक फुटफॉल दर्ज किए हैं। इन केन्द्रों पर मरीजों को 1,830 मिलियन से अधिक बार मुफ्त दवाओं और 873 मिलियन से अधिक बार नैदानिक सेवाओं का लाभ मिला है। इसके अतिरिक्त, 26 मिलियन कल्याण सत्र आयोजित किए गए हैं, जिसमें 306 मिलियन से अधिक लोग शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story