ज्यादा से ज्यादा लोग आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर लें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभः डॉ. मांडविया
नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सोमवार को प्रगति मैदान में चल रहे 42वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 में आयुष्मान भाव स्वास्थ्य मंडप का दौरा किया। डॉ. मांडविया ने कई लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए और अन्य लोगों से आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने का आग्रह किया ताकि वे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।
डॉ. मांडविया ने स्वास्थ्य मंडप में विभिन्न स्टालों और बूथों का दौरा किया, जिसमें सरकार की स्वास्थ्य पहलों और योजनाओं को प्रदर्शित किया गया था। इसके साथ उन्होंने नुक्कड़ नाटक, खेल, क्विज़ के माध्यम से जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के उनके प्रयासों की सराहना की।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन बूथ का दौरा करते हुए डॉ. मांडविया ने जनता के लिए प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के स्टॉल पर लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करते हुए कहा कि ये कार्ड वंचितों को मुफ्त स्वास्थ्य लाभ को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जन औषधि के स्टॉल का भी दौरा किया और आगंतुकों के साथ बातचीत की और उनसे जेनेरिक दवाएं खरीदने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।