डॉ. जयशंकर ने ईरान के राष्ट्रपति और विदेशमंत्री के निधन पर शोक जताया
नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)। विदेशमंत्री डॉ. जयशंकर ने ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर जारी शोक संदेश में कहा है कि इस त्रासदी के समय हम ईरान के लोगों के साथ हैं।
जयशंकर ने लिखा है, '' हेलिकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति डॉ. इब्राहिम राइसी और विदेशमंत्री एच. अमीर-अब्दुल्लाहियन के निधन की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा। उनके साथ मेरी कई यादें हैं। दोनों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं। इस त्रासदी के समय हम ईरान के लोगों के साथ खड़े हैं।''
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।