ओंकारेश्वर पहुंचे संघ प्रमुख, आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची निर्माणाधीन प्रतिमा का किया अवलोकन

ओंकारेश्वर पहुंचे संघ प्रमुख, आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची निर्माणाधीन प्रतिमा का किया अवलोकन
WhatsApp Channel Join Now
ओंकारेश्वर पहुंचे संघ प्रमुख, आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची निर्माणाधीन प्रतिमा का किया अवलोकन


ओंकारेश्वर पहुंचे संघ प्रमुख, आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची निर्माणाधीन प्रतिमा का किया अवलोकन


-शुक्रवार सुबह करेंगे ज्योर्तिलिंग के दर्शन

खंडवा, 04 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत इन दिनों मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं। वे गुरुवार शाम को खंडवा जिले में स्थित तीर्थनगरी ओंकारेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने ओंकार पर्वत पर निर्माणाधीन आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट की निर्माणाधीन प्रतिमा की परियोजना का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के विषय में मौके पर उपस्थित अधिकारियों तथा इंजीनियरों से बड़ी स्क्रीन पर देखकर जानकारी ली और पूरे प्रोजेक्ट को समझा।

इसके बाद सरसंघचालक डॉ भागवत ओंकारेश्वर के बिल्लोरा स्थित श्रीश्री आश्रम पहुंचे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। डॉ भागवत शुक्रवार, 5 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचकर दर्शन तथा पूजन करेंगे। इसके बाद वे मालवा तथा मध्य प्रांत के पदाधिकारी की बैठक लेंगे।

महामंडलेश्वर विवेकानंद पुरी महाराज ने बताया कि डॉ मोहन भागवत एकात्म धाम के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया है। इसके बाद यहां चल रहे कार्यों को अब गति मिलने की उम्मीद है। सरसंघचालक डॉ भागवत ने यहां जो दिशा–निर्देश दिए हैं, उससे यह लगने लगा है कि एकात्म धाम बनाने का जो उद्देश्य है, वह अब पूर्ण होगा। एकात्म धाम बनाने का मूल उद्देश्य सामाजिक समरसता को सकल विश्व तक फैलाना है, जिससे मानव कल्याण सुनिश्चित किया जा सके। डॉ मोहन भागवत ने आज यहां आकर हम सभी को जो आवश्यक बातें कही हैं, उससे निश्चित रूप से अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story