(राज विस चुनाव) प्रदेश से माफियागिरी खत्म करने के लिए डबल इंजन सरकार जरूरी: आदित्यनाथ
शाहपुरा, 20 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पार्टी प्रत्याशी लालाराम बैरवा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनवाया और राज्य की कांग्रेस सरकार की नीतियों को गलत ठहराया। आदित्यनाथ ने मंच से बैरवा के समर्थन में लोगों से हाथ उठवा कर वोटों की अपील की।
आदित्यनाथ ने राजस्थान में क्राइम के मुद्दे पर कहा कि जब भी माफिया की बात होती है तो मुझे पुराने यूपी की याद आती है। वहां बड़े-बड़े माफिया थे। असगर जैसे माफिया थे। इनके लिए मैंने नया अनुसंधान किया था। वो अनुसंधान था बुलडोजर। माफिया को रौंदते हुए बुलडोजर कैसे चलता है। उनकी संपत्ति को जब्त करके गरीबों के आवास वहां कैसे बनते हैं। महिला संरक्षण आवास कैसे बनते हैं। गरीब बच्चों के लिए अवासीय विद्यालय कैसे बनते हैं, ये उत्तर प्रदेश के सरकार ने करके दिखा दिया।
उन्होंने कहा कि माफिया का इलाज तो डबल इंजन सरकार ही कर सकती है। डबल इंजन की सरकार हो और इच्छा शक्ति हो तो माफिया कभी पनप नहीं सकता। माफियागिरी विकास की राह में सबसे बड़ा रुकावट है। इन माफिया को डबल इंजन की सरकार हर हाल में रोकेगी।
आदित्यनाथ ने कहा कि आज का भारत नया भारत है जो सीधा वार करता है। पड़ोसी देश पर सर्जिकल स्ट्राइक इसका सीधा उदाहरण है। मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व विकास किया है जिसमें विश्वस्तरीय रेल सुविधा, विश्व स्तरीय रोड़, एम्स, आईआईटी बन रहे है। ॉशुद्ध पेयजल देशभर में उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य में कांग्रेस सरकार ने इतने वर्ष जो नहीं किया वो सब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में हुआ है।
उन्होंने कहा कि नौ करोड़ शौचालय, 4 करोड़ परिवारों को आवास, 10 करोड़ घरों मे रसोई गैस, 4 करोड़ घरों मे बिजली, 12 करोड़ किसानों को 6000 रुपए सालाना प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। इस दौरान आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी लालाराम बेरवा का हाथ उठाकर लोगो को समर्थन की अपील की।
बता दें कि शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा चुनाव को लेकर किसी बड़े स्टार प्रचारक की यह पहली चुनावी जनसभा है। इसको लेकर भाजपा की तरफ से काफी तैयारी की गई थीं। आदित्यनाथ के अलावा मंच पर पार्टी के 30 पदाधिकारियों को जगह दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।