क्या आपकी तुलसी भी सर्दियों में सूख जाती है? जड़ों में डालें ये 5 चीजें, पौधा रहेगा हरा-भरा और घना

WhatsApp Channel Join Now

जैसे ही सर्दियां आती हैं वैसे ही तुलसी के पौधे को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। अक्सर तापमान गिरने और कोहरे के कारण तुलसी की पत्तियां झड़ने लगती हैं और पौधा सूखकर काला पड़ जाता है या पीला हो जाता है। ऐसे में बता दें कि धार्मिक और औषधीय महत्व रखने वाली तुलसी को ठंड से बचाने के लिए केवल ऊपर से ढंकना काफी नहीं है, बल्कि उसकी जड़ों को पोषण देना भी जरूरी है। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि किन चीजों से पोधे से पोषण मिल सकता है। आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप तुलसी के पौधे को हरा भरा रखने के लिए उसमें क्या मिला सकते हैं। पढ़ते हैं आगे... 

1 - 2025-12-29T174330.138

हल्दी पाउडर

सर्दियों में मिट्टी में नमी ज्यादा होने के कारण जड़ों में फंगस लगने का डर रहता है। हल्दी एक नेचुरल एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल है।ऐसे में आप महीने में एक बार एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर तुलसी की जड़ के पास की मिट्टी में मिला दें। इससे जड़ें सुरक्षित रहेंगी और पौधा सूखेगा नहीं।

सूखी चाय पत्ती

चाय पत्ती नाइट्रोजन का अच्छा स्रोत है, जो तुलसी को घना बनाने में मदद करती है।ऐसे में आप इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखा लें। इसे मिट्टी में मिलाने से तुलसी में नई पत्तियां तेजी से आती हैं। ध्यान रहे कि चाय पत्ती में चीनी न हो, वरना चींटियां आ सकती हैं।

नीम की खली

नीम की खली जड़ों को कीड़ों और दीमक से बचाती है। सर्दियों में जब पौधे की ग्रोथ रुक जाती है, तो नीम की खली उसे अंदरूनी मजबूती देती है।ऐसे में आप एक मुट्ठी नीम की खली को तुलसी के गमले की मिट्टी की गुड़ाई करके मिला दें। यह खाद और कीटनाशक दोनों का काम करती है।

2 - 2025-12-29T174343.700

गाय के गोबर की सूखी खाद

तुलसी के पौधे के लिए गोबर की खाद सबसे अच्छी मानी जाती है। यह मिट्टी को गर्म रखती है, जिससे ठंड का असर कम होता है। ऐसे में आप पूरी तरह से सड़ी हुई गोबर की खाद की एक परत मिट्टी के ऊपर बिछा दें। इससे पौधे को जरूरी पोषण मिलता रहेगा और वह ठंड को बर्दाश्त कर पाएगा।

एप्सम साल्ट

अगर पत्तियां पीली होकर गिर रही हैं, तो एप्सम साल्ट जादू की तरह काम करता है। इसमें मैग्नीशियम सल्फेट होता है जो क्लोरोफिल बनाने में मदद करता है।  ऐसे में आप आधा चम्मच एप्सम साल्ट को एक लीटर पानी में घोलकर जड़ों में डालें या पत्तियों पर स्प्रे करें। इससे पौधा फिर से हरा हो जाएगा।
 

Share this story