हड़ताल खत्म करने को लेकर डॉक्टरों में असमंजस

WhatsApp Channel Join Now
हड़ताल खत्म करने को लेकर डॉक्टरों में असमंजस


हड़ताल खत्म करने को लेकर डॉक्टरों में असमंजस


नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में आरजी कर हॉस्पिटल में एक चिकित्सक की हत्या और दुष्कर्म के विरोध में देश भर में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। हड़ताल खत्म करने को लेकर डॉक्टरों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

मंगलवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया लेकिन कुछ देर बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल जारी रखने का कर दिया।

कोलकाता की एक चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और हत्या के विरोध में नौ दिनों से हड़ताल पर हैं। इससे अस्पताल में ओपीडी और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हैं। लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी मंगलवार शाम को अहम बैठक बुलाई है।

मंगलवार को सुबह जारी राम मनोहर लोहिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी अस्पतालों में सुरक्षा कड़ी करने और राज्य सरकारों को परामर्श जारी करने का भी संकल्प लिया है। डॉक्टरों ने कहा कि हालांकि वे अपनी हड़ताल स्थगित करने पर सहमत हो गए हैं लेकिन वे आरजी कर मामले में न्याय की वकालत करना जारी रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता में एक चिकित्सक के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले की सुनवाई के दौरान डॉक्टरों के लिए सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्रीय प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए मंगलवार को 10 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया है।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हड़ताली डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story