डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, फोर्डा ने जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद लिया फैसला
नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा से मुलाकात की और उन्होंने जनहित में अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया।
जे.पी.नड्डा से मुलाकात के बाद फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविरल माथुर ने मीडिया को बताया कि अभी केंद्रीय मंत्री नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की और अपनी संशोधित मांगें उनके सामने रखीं। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि वह डॉक्टरों के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि हमारी मांगों को समयबद्ध तरीके से संबोधित किया जाएगा। सभी मांगें मान ली गई हैं, इसलिए जनहित में अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया।
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।