AC से निकले पानी को खराब समझकर देती हैं फेंक? ये 5 फायदे जानकर बाल्टी लेकर दौड़ेंगी

WhatsApp Channel Join Now

इस समय भारत में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है और उत्तर भारत में तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है। हर साल गर्मी के मौसम में भारत के आधे से ज्यादा राज्यों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ता है। वहीं, समर सीजन में सबसे ज्यादा AC का इस्तेमाल किया जाता है और जब AC चलता है तो उससे पानी भी निकलता है जिसे कंडेन्सेट पानी कहते हैं। AC से निकलने वाला पानी एयर कंडीशनिंग यूनिट के ऑपरेशन के दौरान हवा में मौजूद नमी को संघनित करके इकट्ठा किया जाता है।अक्सर AC से निकलने वाले पानी को लोग बाहर फेंक देते हैं या बहा देते हैं। लेकिन, हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि AC से निकलने वाले पानी को आप कैसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे आप AC के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन्वर्टर बैटरी के लिए

Save water with AC condensate

आजकल हर घर में AC और इन्वर्टर पाया जाता है। हालांकि आजकल की बैटरियों में डिस्टिल्ड वॉटर की जरूरत नहीं होती है, लेकिन पुरानी लेड-एसिड इन्वर्टर बैटरियों में डिस्टिल्ड वॉटर की जरूरत होती है। अगर आप डिस्टिल्ड वॉटर की बोतलें खरीदकर इन्वर्टर में पानी भरते हैं, तो आपको AC से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कूलर की टंकी भरने में

कूलर की टंकी को भरने के लिए आप AC से निकले पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। हममें से अधिकतर लोग अपने कूलर की टंकियों में पानी भरने के लिए मोटर का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप AC से निकलने वाले पानी को किसी जगह स्टोर कर लेती हैं, तो अगल दिन भी आप कूलर की टंकी को AC से निकले पानी से भर सकती हैं।
सफाई के लिए

AC से निकले पानी का इस्तेमाल सफाई के लिए भी किया जा सकता है। आप इस पानी का इस्तेमाल घर, छत और गाड़ी साफ करने में कर सकती हैं। अगर आप रातभर AC चलाती हैं, तो पानी को बाल्टी में इकट्ठा कर सकती हैं और दूसरे दिन इसका इस्तेमाल सफाई में कर सकती हैं लेकिन आपको इसमें कुछ बूंदें फ्लोर क्लीनर की डाल लेनी चाहिए।
फ्लशिंग के लिए

आमतौर पर हर दिन लगभग 5 से 7 लीटर साफ पानी को हम टॉयलेट में फ्लशिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में AC से निकला पानी आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। आप चाहें तो हर दिन बाल्टी में AC से निकलने वाले पानी को स्टोर कर सकती हैं और उसे बाथरूम में रखकर मैन्युअल तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

Recycle AC condensate
लिक्विड प्लांट फर्टिलाइजर और बागवानी के लिए

आप AC से निकलने वाले पानी को इकट्ठा करके लिक्विड प्लांट फर्टिलाइजर बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। आप AC के पानी को अपने कम्पोस्ट में मिला सकती हैं और फिर इसे अपने पौधों के लिए लिक्विड फर्टिलाइजर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो अपनी बालकनी या गार्डन को सीधे सींचने के लिए AC आउटलेट से एक नली या पाइप लगा सकती हैं।

Share this story