लोस चुनाव : अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें: अखिलेश यादव

लोस चुनाव : अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें: अखिलेश यादव
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें: अखिलेश यादव


लखनऊ, 19 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में पश्चिम क्षेत्र में आने वाली प्रथम चरण के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार सात बजे से मतदान जारी है। आठ लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी ने मतदाताओं से मतदान की अपील की है।

अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मतदाताओं के लिए लिखा कि अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें। वहीं सपा की ओर से एक्स पर अपील करते हुए कहा गया कि ‘पहले मतदान, फिर करें जलपान’। सपा ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए आज प्रथम चरण का मतदान होने जा रहा है। सभी मतदाता भाइयों और बहनों से अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। साइकिल का बटन दबाएं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को ऐतिहासिक विजय दिला परिवर्तन लाएं।

सपा की ओर से कहा गया कि देश और प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story