आज रात 11 बजे से कल शाम 5 बजे तक डीएनडी फ्लाईओवर रहेगा बंद
नई दिल्ली, 03 अगस्त (हि.स.)। नोएडा से दिल्ली जाने वाले कैरिज वे पर गर्डर निर्माण कार्य के कारण आज रात 11 बजे से कल शाम पांच बजे तक डीएनडी फ्लाईओवर बंद रहेगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे परियोजना के तहत एनएचएआई द्वारा महारानी बाग इंटरचेंज पर पियर नंबर आरपी-08 और आरपी-09 पर किए जा रहे गर्डर निर्माण कार्य के कारण, डीएनडी फ्लाई वे (नोएडा से दिल्ली जाने वाले कैरिज वे पर) पर 3 अगस्त को रात 11 बजे से 4 अगस्त को सुबह 5 बजे तक यातायात प्रतिबंध रहेगा।
पुलिस ने आम जनता और वाहन चालकों को सलाह दी है कि इस दौरान आश्रम की ओर जाने वाले यात्री क्राउन प्लाजा रेड लाइट से डीएनडी फ्लाई वे जाएं। उन्हें क्राउन प्लाजा रेड लाइट से डायवर्ट किया जाएगा और वे नोएडा लिंक रोड पर अक्षरधाम मंदिर की ओर बढ़ेंगे। इसके बाद एनएच-24 पर बाएं मुड़ेंगे और सराय काले खां पहुंच जाएंगे।
नोएडा लिंक रोड और एनएच-24 (नोएडा मोड़ से सराय काले खां तक) जैसे आस-पास की सड़कों पर भी यातायात की आवाजाही प्रभावित होगी। पुलिस ने सभी यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए इस अवधि में इन सड़कों व खंडों का उपयोग न करने की सलाह दी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।