डीएमके सांसद पी विल्सन ने की नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात

डीएमके सांसद पी विल्सन ने की नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
डीएमके सांसद पी विल्सन ने की नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात


नई दिल्ली, 03 जुलाई (हि.स.)। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सांसद पी विल्सन ने बुधवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर कांचीपुरम जिले के परंदूर में चेन्नई के लिए प्रस्तावित नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए लंबित साइट मंजूरी में तेजी लाने की मांग की। पी विल्सन ने मंत्री राम मोहन नायडू को पत्र भी सौंपा।

केंद्रीय मंत्री को दिए गए पत्र में विल्सन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार परंदूर में 4,970 एकड़ की जगह पर नया हवाई अड्डा स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की स्थापना का निर्णय 2022 में किया गया था। तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड ने 19 अगस्त, 2022 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय को साइट मंजूरी के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story