Diwali Cleaning Hack: आर्टिफिशियल प्लांट्स को मिनटों में बनाएं नए जैसा चमकदार, ये हैं सबसे आसान सफाई के तरीके

WhatsApp Channel Join Now

दिवाली का त्योहार आने वाला है और ऐसे में अधिकतर महिलाएं साफ-सफाई में जुड़ जाती हैं। अगर आप भी दिवाली से पहले अपने घर को खूबसूरत बनाना चाहती हैं और साफ सफाई कर रही है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप आर्टिफिशियल प्लांट्स को आसानी से कम समय में नए जैसा बना सकती हैं। आईए जानते हैं इन आसान टिप्स की बारे में। 

आर्टिफिशियल प्लांट्स की ऐसे करें सफाई - 

How to Clean Fake Plants: Step by Step with Pictures | Apartment Therapy
अगर आपके घर पर भी आर्टिफिशियल प्लांट्स हैं और इन प्लांट्स पर धूल लग गई है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप इन प्लांट्स को कम समय में आसानी से नया जैसा बना सकती हैं। अब आपको इन प्लांट्स की सफाई में ज्यादा घंटे की मेहनत नहीं करना पड़ेगी। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप इन प्लांट्स को आसानी से साफ कर सकती हैं।  

1 - 2025-10-09T230847.022
नींबू और नमक के घोल का करें इस्तेमाल

आर्टिफिशियल प्लांट्स को साफ करने के लिए सबसे पहले आप एक सूखे कपड़े से प्लांट्स के ऊपर लगी धूल मिट्टी को साफ कर दें। उसके बाद एक कटोरा लें और उसमें गुनगुना पानी निकालें। अब इस पानी में एक चम्मच नमक और थोड़ा नींबू का रस मिला दें। उसके बाद इस पानी में साफ कपड़ा डूबा कर कपडे को अच्छी तरह निचोड़ लें। अब इस कपड़े से आर्टिफिशियल प्लांट की पत्तियों को अच्छी तरह साफ कर सकती हैं। निम्बू और नमक दोनों ही प्लांट्स से गंदगी दूर करने में मदद करेंगे।  

2 - 2025-10-09T230843.966
सिलिकॉन स्प्रे का इस्तेमाल

इन प्लांट्स को साफ करने के बाद आप तेज धूप में इन्हें 10 मिनट के लिए रख दें। जब यह प्लांट्स अच्छी तरीके से सुख जाए, तो दोबारा एक साफ कपड़े से इन्हें पोंछ सकती हैं। इसके बाद आप चाहे तो सिलिकॉन स्प्रे का इस्तेमाल कर इन प्लांट्स को चमकदार और नए जैसा बना सकती हैं। सिलिकॉन स्प्रे आपको नजदीकी बाजार में आसानी से मिल जाएगा साथ ही आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। इन सभी टिप्स की मदद से आप आसानी से इन आर्टिफिशियल प्लांट्स को नए जैसा बना सकती हैं।  

Share this story