दीपावली-छठ पर 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रतिदिन दिल्ली से चलेंगी 65 स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे ने दीपावली और छठ के मद्देनजर 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक के लिए स्पेशल ट्रेनों के 195 फेरे लगाने की योजना बनाई है। इन 13 दिनों में प्रतिदिन दिल्ली एरिया से 65 स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। इससे लगभग एक लाख 20 हजार यात्रियों को अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगी।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने शुक्रवार को नई दिल्ली में उत्तर रेलवे मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपावली और छठ पूजा के लिए किये गए विशेष इंतजाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर से 30 नवंबर तक स्पेशल ट्रेनों के अब तक 3144 फेरे घोषित किये जा चुके हैं। लगभग 85 प्रतिशत त्योहार स्पेशल ट्रेन पूर्व दिशा में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जाने वाले यात्रियों के लिए चलाई जा रही हैं। दीपावली और छठ पूजा के दौरान सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक विशेष ट्रेनों के 195 फेरे लगाने की योजना बनाई गई है जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 138 फेरे चलाये गए थे। इन 13 दिनों में उत्तर रेलवे प्रत्येक दिन दिल्ली एरिया से 65 ट्रेनों का संचालन करेगा जबकि पिछले वर्ष इन 13 दिनों में 59 ट्रेनों का संचालन हुआ था। इन 13 दिनों में लगभग 1 लाख 20 हजार यात्रियों को अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध हो पाएंगी।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा कि त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनों के अलावा नियमित ट्रेनों के 123 अतिरिक्त फेरे भी लगेंगे। दिल्ली जंक्शन, नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल से देशभर के प्रमुख गंतव्यों को पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, जोगबनी, सहरसा, जयनगर, कटिहार, दरभंगा, गोरखपुर, रक्सौल, वाराणसी, गया, श्रीवैष्णो देवी कटरा से जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रमुख ट्रेनों में कुल 49 अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। इस अवधि के दौरान विशेष ट्रेनों और अतिरिक्त कोचों सहित कुल 1,70,434 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगी, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 1,48,750 अतिरिक्त बर्थ की व्यवस्था की गयी थी। इन स्पेशल ट्रेनों से लगभग 54,000 अनारक्षित यात्रियों की अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध होगी जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 41,000 था।
वर्मा ने कहा कि यात्रियों की भीड़ प्रबंधन के लिए, पूर्व दिशा की ओर जाने वाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति, 12394 सम्पूर्ण क्रांति, 12554 वैशाली और 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 से चलाया जाएगा। प्लेटफार्म 16 पर पहली बार अनारक्षित यात्रियों के प्रवेश के लिए, कतार में लगने के लिए अलग प्लेटफार्म प्रवेश द्वार तैयार किया गया है। आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर मेट्रो को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए दिल्ली मेट्रो के साथ भी समन्वय किया गया है।
महाप्रबंधक ने कहा कि प्लेटफार्मों पर भीड़ को कम करने के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया (पंडाल) का निर्माण किया गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार नई दिल्ली में टेंट का क्षेत्रफल 3 गुना तथा आनंद विहार टर्मिनल में टेंट का क्षेत्रफल 1.5 गुना अधिक है। पंडालों को दो भागों में विभाजित किया जाएगा। पंडाल का एक भाग आरक्षित टिकट वाले यात्रियों के लिए तथा दूसरा भाग अनारक्षित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए होगा। नई दिल्ली और आनंद विहार पर टिकट काउंटर अथवा एटीवीएम की संख्या 130 की गई हैं। ये पिछले वर्ष 90 थी। दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जंक्शन और आनंद विहार पर भीड़ के दौरान पार्सल बुकिंग और आवाजाही बंद रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।