डायग्नोस्टिक सेंटर व्यापार नहीं, सेवा का माध्यम है : नितिन गडकरी
मुंबई, 27 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को नागपुर में कहा कि डायग्नोस्टिक सेंटर व्यापार नहीं, सेवा का माध्यम है। समाज के वंचितों और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की सेवा करने का अंत्योदय का विचार पं. दीनदयाल उपाध्याय ने दिया था। उसी मार्ग पर मैं लगातार कार्य कर रहा हूं।
नितिन गडकरी रविवार को नागपुर के लष्करीबाग में स्थित कमाल चौक पर स्व. भानुताई गडकरी ग्रामीण विकास संस्था द्वारा संचालित स्व. भानुताई गडकरी मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण, समाजसेवा और जनसेवा - यही राजनीति का सच्चा अर्थ है। अपने कार्यों के माध्यम से गरीबों का जीवन कैसे बदला जा सकता है, इस पर मैं विचार करता हूं। इसी प्रेरणा से और अनेक लोगों के सहयोग से स्व. भानुताई गडकरी मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना संभव हो पाई। जिस मां ने जन्म दिया, उसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का यह अवसर मुझे मिला - इसका संतोष मुझे है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से हर तीन किलोमीटर पर स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क तैयार किया जाएगा। अगले चार वर्षों में महाराष्ट्र में देश की सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य व्यवस्था विकसित की जाएगी। इस दिशा में स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों की सहभागिता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। आगामी समय में सिकल सेल, थैलेसीमिया और एनीमिया जैसे गंभीर और महंगे इलाजों के लिए एक नई योजना बनाई जाएगी।
इस अवसर पर राज्य के राजस्व मंत्री एवं जिल्हा पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, संस्था की अध्यक्ष कंचनताई गडकरी, विधानसभा सदस्य संदीप जोशी, प्रवीण दटके, आशीष देशमुख, बेंगलुरु स्थित महाबोधि सोसाइटी के महासचिव पूज्य भंते आनंद थेरा, नागपुर स्थित रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष राघवेंद्र स्वामी, पूर्व मंत्री सुलेखा कुंभारे, राजेश लोया, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, पूर्व सांसद डॉ विकास महात्मे, पूर्व विधायक गिरीश व्यास और टेकचंद सावरकर समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

